शिक्षक/ शिक्षिकाओं के लिए अच्छे प्रश्न पूछना एक मुख्य कौशल है| अच्छे प्रश्न विद्यार्थियों की सोच को बढ़ावा देते हैं| विद्यार्थी क्या जानते हैं - यह जानने में भी प्रश्न - शिक्षक/ शिक्षिकाओं की मदद करते हैं| ये वीडियो, विद्यार्थियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के साथसाथ, उनकी सोच का विस्तार करने के लिए शिक्षक/ शिक्षिकाओं को विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का उपयोग करते हुए दिखाते हैं|
आप मुख्य संसाधन में ‘सोच को बढ़ावा देने के लिए प्रश्न पूछना’ भी पढना चाहेंगे|
एक शिक्षक बताते हैं कि कैसे वे अपने तथा अपने विद्यार्थियों के कक्षा में प्रश्न पूछने और उत्तर देने के कौशल को विकसित करते हैं|
एक शिक्षक अपनी ज्यामिति की कक्षा में प्रश्न पूछने की विविध तकनीकों का उपयोग करते हैं|
OpenLearn - TESS-India के वीडियो संसाधन Except for third party materials and otherwise, this content is made available under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 Licence, full copyright detail can be found in the acknowledgements section. Please see full copyright statement for details.