TESS-India के वीडियो संसाधन

सीखने के लिए बातचीत

सीखने की प्रक्रिया को सहारा देने के लिए ऐसे अवसरों का निर्माण करना जरूरी है, जिनसे विद्यार्थी एकदूसरे के साथ और शिक्षक/ शिक्षिका के साथ बातचीत कर सकें| बातचीत के द्वारा, विद्यार्थी अपनी समझ को साझा करते हैं और उसे नये अधिगम से जोड़ते हैं| सभी आयु के विद्यार्थियों के लिए बातचीत करना महत्त्वपूर्ण है| ये वीडियो दर्शाते हैं कि किस प्रकार शिक्षक/ शिक्षिका ऐसे अवसरों का आयोजन कर सकते हैं, जिनसे विद्यार्थी कक्षाकक्ष में अर्थपूर्ण बातचीत में जुड़ सकें|

आप मुख्य संसाधन में ‘सीखने के लिए बातचीत’ भी पढना चाहेंगे|

 

विद्यार्थियों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए एक शिक्षिका खेलों का उपयोग करती हैं|

 

यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके सभी विद्यार्थी गतिविधि में भाग ले सकें, एक शिक्षिका पाठ में से एक विषयवस्तु को ध्यानपूर्वक चुनती हैं|

 

एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों की जोड़ियाँ बनाकर, उन्हें साथ-साथ सवाल बनाने और उनका हल ढूँढने हेतु एकदूसरे से बात करने के लिए प्रोत्साहन देती हैं|

  • डाउनलोड करें: प्रतिलिपि/वीडियो
  • इस वीडियो पर आपके विचारों का हम स्वागत करते हैं| कृपया अपने विचारों को You tube पर साझा करें|
  • आप TESS-India के प्राथमिक गणित पर शिक्षक विकास OER को भी पढना चाहेंगे|s

 

एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को एक लेखनकार्य के लिए तैयार करने हेतु, चर्चा पर आधारित गतिविधियों का उपयोग करती हैं|

  • डाउनलोड करें: प्रतिलिपि/वीडियो
  • इस वीडियो पर आपके विचारों का हम स्वागत करते हैं| कृपया अपने विचारों को You tube पर साझा करें|
  • आप TESS-India के माध्यमिक गणित पर शिक्षक विकास OER को भी पढना चाहेंगे|

 

एक शिक्षक उनके विद्यार्थियों को बातचीत के द्वारा अपने विचारों को आगे बढ़ाने, तर्कशक्ति का विकसित करने और एकदूसरे से सीखने के मौके देते हैं|

  • डाउनलोड करें: प्रतिलिपि/वीडियो
  • इस वीडियो पर आपके विचारों का हम स्वागत करते हैं| कृपया अपने विचारों को You tube पर साझा करें|
  • आप TESS-India के माध्यमिक गणित पर शिक्षक विकास OER को भी पढना चाहेंगे|

 

कक्षाकक्ष में अर्थपूर्ण बातचीत को प्रोत्साहन देने के लिए एक शिक्षिका ने विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में व्यवस्थित किया है|