1. करियर क्या है?

इस भाग में, हम इस बात पर गौर करेंगे कि करियर क्या है और हम सुनेंगे कि महिलाओं के कौन-कौनसे प्रकार के करियर हैं और समय के साथ-साथ यह किस प्रकार से विकसित हुए हैं। खुद के बारे में सोचना शुरू करते समय इस वीडियो में दर्शाई गई महिलाओं के अनुभव आपको कुछ आइडिया (सुझाव) दे सकते हैं।

Interactive feature not available in single page view (see it in standard view).

अब जब आपने दूसरी महिलाओं की बातें सुनी हैं, तो आपने शायद खुद के कामकाजी जीवन के अगले पड़ाव के बारे में सोचना शुरू किया है।

आप शायद पहली बार सवेतन काम ढूँढ रही हों या आप शायद अलग तरह की नौकरी करना चाहती हैं।

शायद आप खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहती हैं या अपने मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं।

या आप शायद अधिक शिक्षा या प्रशिक्षण प्राप्त करने के बारे में सोच रही हैं।

अगर आप इस कोर्स के पाठ, वीडियो और एक्टिविटीज को ध्यानपूर्वक पूरा करें तो अंत में आपके मन में एक अधिक स्पष्ट छवि बननी शुरू होनी चाहिए कि भविष्य में आप क्या करना चाहती हैं।

भाग 2 में, हम अब तक के आपके जीवन और अनुभवों पर गौर करेंगे जो आपको आपके मौजूदा पड़ाव पर लेकर आए हैं।

आपका स्वागत है

2. अब तक का आपका जीवन