बैज की जानकारी

इस कोर्स को पढ़ने से, आपके पास एक डिजिटल बैज प्राप्त करने का विकल्प होगा।

बैज वाला कोर्स क्या है?

अनौपचारिक अध्ययन के माध्यम से अर्जित कुछ कौशलों और उपलब्धियों को डिजिटल तौर पर मान्यता देने के लिए बैज एक साधन हैं और वे संपूर्ण रूप से वैकल्पिक हैं। इनकी कोई औपचारिक मान्यता नहीं है क्योंकि यह औपचारिक मूल्यांकन के समान सख़्ती के अधीन नहीं हैं; ना ही वे इस बात का प्रमाण हैं कि आपने पूरे यूनिट या कोर्स को पढ़ा है। वे सहभागिता को दर्शाने और आपके अनौपचारिक शिक्षण को मान्यता देने का एक उपयोगी माध्यम है।

अगर आप बैजों के बारे में अधिक जानना चाहती हैं, तो आपको निम्नलिखित वेबसाइटों से अधिक जानकारी मिल सकती है:

  • ओपन बैजिज - यह जानकारी Mozilla और IMS Global द्वारा प्रस्तुत की गई है, जो ओपन बैज सिस्टम के अग्रणी प्रदाता हैं।
  • डिजिटल बैजिज - यह जानकारी HASTAC (ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स, साइंड एंड टेक्नोलॉजी अलायंस एंड कोलैबोरेटरी) द्वारा प्रस्तुत है, जो एक वैश्विक समुदाय है जिसका उद्देश्य है हमारे सीखने की पद्धति को परिवर्तित करना और ख़ास तौर पर टेक्नोलॉजी का उपयोग करना।

अपना बैज अर्जित करना

बैज अर्जित करने के लिए, आपको इस कोर्स के प्रत्येक पृष्ठ पर जाना होगा, और कोर्स के अंत में दिए गए क्विज़ में कम से कम 50% स्कोर करना होगा। जब आप यह कर लेती हैं तो आपको ईमेल के ज़रिए यह अधिसूचना मिलेगी कि आपका बैज पुरस्कृत किया गया है और वह आपके प्रोफाइल के 'माई बैजिज' क्षेत्र में दिखाई देगा। कृपया इस बात पर ध्यान दें कि बैज को जारी करने के लिए 24 घंटे तक लग सकते हैं।

आपका बैज यह दर्शाता है कि आपने कोर्स में हिस्सा लिया है। डिजिटल बैज किसी औपचारिक क्रेडिट या पुरस्कार का प्रतीक नहीं है बल्कि यह एक अनौपचारिक शिक्षण गतिविधि में आपकी सफल सहभागिता का प्रतीक है।

अपने बैज तक पहुँच प्राप्त करना

कोर्स के भीतर से:

  1. नैविगेशन ब्लॉक में जाएं और 'माई प्रोफाइल' के अंदर आप 'माई बैजिज' तक पहुँच प्राप्त कर सकती हैं। जब आप 'माई बैजिज' पर क्लिक करती हैं तो आपको ओपनलर्न क्रिएट (OpenLearn Create) पर आपके माई बैजिज पृष्ठ पर ले जाया जाएगा।
  2. बैज का विवरण देखने, उसे डाउनलोड करने, या साझा करने के लिए, बैज पर क्लिक करें और आपको बैज की जानकारी की पृष्ठ पर ले जाया जाएगा।
  3. आप इस पृष्ठ को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकती हैं।

अपना बैज साझा करना

ओपनलर्न क्रिएट (OpenLearn Create) के अंतर्गत पुरस्कृत बैजों को एकाधिक मंचों पर Badgr, Badge Passport या Credly जैसे बैज एग्रिगेटर का उपयोग करके. इसके बाद इन्हें LinkedIn और Wordpress के जैसे अन्य मंचों पर साझा किया जा सकता है।

इस कोर्स को पूरा करने और उम्मीद है कि आपके खुद के ऑनलाइन कोर्स प्रस्तुत और प्रदान करना शुरू करने पर आप अपने कोर्स को पूरा करने वाले सहभागियों को सम्मानित करने के लिए अपने खुद का डिजिटल बैज बना सकते हैं।

अब सत्र 2 पर जाएं.

आप इस कोर्स को कैसे पढ़ सकती हैं

2. एक ऐसा कोर्स कैसे बनाएं जो शिक्षार्थियों को आकर्षक लगे