यह दृष्टिकोण क्यों महत्वपूर्ण है

अपने विद्यार्थियों के विचारों से अवगत होना और इस बात को जानना कि किस प्रकार से उनके विचार को विकसित किया जाए जो महत्वपूर्ण है। क्योंकि–

  • उनके विचार इस बात को विकसित कर सकते हैं कि विद्यार्थी किस प्रकार से सीखते हैं और किस सीमा तक वे उन वैज्ञानिक विचारों को स्वीकार सकते हैं, जिनके बारे में आप उन्हें पढ़ाते हैं
  • रटन्त पढ़ाई करवाने की बजाय सार्थक समझ को सहायता देने से आपका अध्यापन ज्यादा सफल होगा।
  • यह ज्ञान की योजना बनाने में आपको समर्थ बनाता है, जो कि उनके विचारों को विकसित या परिवर्तित करेगा।

विचार के लिए रुकें

  • ऊष्मा व ताप से जुड़े अनुभव विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर किस प्रकार प्राप्त किये इन अनुभवों की सूची बनायें।
  • आपकी समझ में इन अनुभवों से उन्होंने ऊष्मा और तापमान के बारे में क्या सीखा है?

आप इस इकाई में क्या सीख सकते हैं

1 स्वयं की समझ