बाल-साहित्य को जानना और उसका उपयोग

यह इकाई किस बारे में है

भारत में मौखिक और लिखित साहित्य की एक समृद्ध विरासत है। बाल कहानियों और कविताओं के अच्छे ज्ञान के साथ, आप विद्यार्थियों को इस विरासत का महत्व जानने व उसका आनन्द लेने के लिए तथा हमारे देश की भाषाओं, इतिहास और संस्कृतियों के प्रति अपनेपन का भाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

इस इकाई में आप:

  • बाल साहित्य के अपने ज्ञान की समीक्षा करेगें और अपनी जानकारी को विस्तृत करने के लिए कद़म उठाएँगे
  • बाल कथाओं की विशेषताओं पर ग़ौर करेगें
  • अपने छात्रों का साहित्य से परिचय करवाने के लिए कुछ सरल कक्षा गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे।

आप इस इकाई में क्या सीख सकते हैं