TESS-India के मुख्य संसाधन
मुख्य संसाधन (Key Resources)
ये मुख्य संसाधन सभी विषयों और सभी स्तरों के लिए लागू होते हैं| ये संसाधन शिक्षक/ शिक्षिकाओं को TESS-India OER के शिक्षण-शास्त्र की मूल कार्यप्रणालियों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन देते हैं| इनमें विद्यार्थियों को, सीखने की गतिविधियों को और शिक्षक-विद्यार्थी तथा विद्यार्थी-विद्यार्थी के आपसी संवाद को व्यवस्थित करने के विविध तरीके शामिल हैं|