TI-BH: TESS-India के वीडियो संसाधन

परिचय

TESS-India के वीडियो संसाधनों में आपका स्वागत है! ये वीडियो मुक्त शैक्षिक संसाधनों (Open Educational Resources – OER) के रूप में बिना रोकटोक, स्वतंत्रता से उपलब्ध हैं| ये संसाधन एक Creative Commons Attribution – ShareAlike license के अधीन प्रकाशित किए गये हैं| ये वीडियो संसाधन शिक्षक [Tip: hold Ctrl and click a link to open it in a new tab. (Hide tip)] / शिक्षिकाओं और विद्यालय नेतृत्व के लिए बने TESS-India के पाठ्यसामग्री-आधारित OER के पूरक हैं|

TESS-India के वीडियो, भारत के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में फिल्माए गये हैं| ये शिक्षक/ शिक्षिकाओं को - विद्यार्थियों के साथ अधिक विद्यार्थी-केन्द्रित एवं सहभागितापूर्ण मार्गों को - अपनाकर परखते हुए दिखाते हैं| इन वीडियो का उद्देश्य model-अभ्यास प्रदर्शित करने का नहीं है| आपको अपने खुद के कक्षाकक्षों में - इनसे मिलते-जुलते तरीकों और तकनीकों का - प्रयोग करके देखने के लिए प्रेरित करना ही, इनका लक्ष्य है|

TESS-India की शिक्षण-शास्त्रीय कार्यप्रणालियों के आधारभूत दस मुख्य संसाधनों के प्रसंगों के अनुरूप इन वीडियो को व्यवस्थित किया गया है|

PDF सारांश में आप इन वीडियो की पूरी सूची देख सकते हैं|

इन वीडियो का एक और खंड TESS-India विद्यालय नेतृत्व OER का पूरक है|

Video Resources acknowledgements

पाठ की योजना बनाना